About Us

Jankari Adda क्या है?

Jankari Adda में आपका स्वागत है. यह एक ब्लॉग (Blog) है। जिसमे आपको हर प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है। हम अपने लेखो (Articles) के रूप में यह जानकारी आप तक पहुँचाते है। इन लेखो द्वारा जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए बहुत गहराई से रिसर्च किया जाता है.

यह रिसर्च हमारी रिसर्च टीम द्वारा की जाती है. हमारी रिसर्च टीम लेखो के लिए गहन रिसर्च करती है. जिसमे काफी समय लगता है कभी-कभी इसमें कई हफ्ते लग जाते है. रिसर्च पूरी होने के बाद यह जानकारी हमारे लेखकों को दे दी जाती है.

रिसर्च टीम के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हमारे लेखक सरल शब्दों में लेख तैयार करते है. हमारे लेखक कठिन विषयो को एकदम सरल शब्दों में आपके सामने प्रस्तुत करने की कला में माहिर है. इन लेखो को सरल भाषा में सुन्दर और संक्षिप्त तरीके के लिखने के लिए हमारे लेखकों ने अच्छी शिक्षा हासिल की है.

मैं कौन हूँ?

मेरा नाम श्रद्धा भावसार है. मैं मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली हूँ. मैंने अपनी शिक्षा भी मुंबई से ही पूरी की है. अपनी 12वी कक्षा पूरी करने के बाद मैंने एक कॉल सेन्टर (BPO) में जॉब करने का फैसला लिया. क्यूंकि उस समय मैं आत्मनिर्भर बनना चाहती थी और अपनी पढ़ाई की जिम्मेदारी स्वयं उठाना चाहती थी.

तब मैंने BPO ज्वाइन किया और जॉब के साथ-साथ अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. इस कंपनी से मुझे काफी कुछ सिखने को मिला. उस कंपनी में मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और एक साल काम करने के बाद मुझे वहाँ प्रमोशन मिल गया था. उसके बाद बतौर टीम लीडर मैंने वहाँ 2 साल काम किया.

फिर मुझे एक मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए ऑफर आया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया. उस कंपनी के लोग काफी अच्छे और सहायक थे और वहाँ का माहौल भी बहुत अच्छा था. अपने सारे अनुभवो के आधार पर उस कंपनी को मैं बहुत आगे तक लेकर गई. इस जॉब के साथ-साथ मैंने अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की.

उसके बाद 2019 में मैंने उस कंपनी को इस्तीफा दे दिया. और तभी अपनी लेखन की रूचि के अनुसार मैंने Blogging करने के फैसला लिया. Blogging के बारे में मुझे यूट्यूब से जानकारी मिली. तब मुझे पता चला की Blogging एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से हम अपनी बात कई लोगो तक पहुँचा सकते है.

स्कूल के समय से ही लेखन में मेरी रूचि रही है. जब भी स्कूल, कॉलेज में निबंध लेखन, लघुकथा प्रतियोगिता या कविता प्रतियोगिताएँ होती थी मैं हमेशा उसमे हिस्सा लेती थी. निबंध लेखन और लघुकथा प्रतियोगिता में मैंने प्रथम पुरस्कार भी हासिल किया है.

इसके आलावा मुझे बचपन से ही किताबे पढ़ने में काफी रूचि रही है. काम ख़त्म होने की बाद जब भी मेरे पास खाली समय होता है मैं अक्सर किताबे पढ़ा करती हूँ. अभी भी मुझे किताबे पढ़ना और नई-नई चीज़ो के बारे में जानना बहुत अच्छा लगता है.

मेरे बारे में संक्षिप्त जानकारी

नामश्रद्धा भावसार
उम्र27 वर्ष
कामब्लॉगर (Full Time)
निवास स्थानमुंबई (महाराष्ट्र)
FacebookClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
Company Email[email protected]

मैंने नौकरी के बजाय ब्लॉगिंग को क्यों चुना

12वी के बाद जब मैं BPO में शामिल हुई तब मेरी नौकरी बहुत अच्छी चल रही थी. एक ही साल में मुझे पदोन्नति भी मिल गई थी और मैं अपने काम से बहुत खुश थी. कंपनी का माहौल भी बहुत अच्छा और सुरक्षित था.

वहाँ मेरे वरिष्ठ और सहकर्मी भी बहुत अच्छे और सहयोगी थे. मेरा प्रदर्शन भी बहुत अच्छा था, मैंने उस कंपनी में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के रूप में 1 साल काम किया. फिर पदोन्नति के बाद टीम लीडर के रूप में मैंने वहाँ 2 साल काम किया. मैं अपने काम से बहुत संतुष्ट थी.

उसके बाद जब मैं मल्टीनेशनल कंपनी में शामिल हुई तब उस कंपनी में भी मेरा प्रदर्शन भी बहुत अच्छा था. मैंने वहाँ एक वरिष्ठ टीम लीडर के रूप में 2 साल काम किया.

लेकिन उसके बाद कंपनी मोहाली में शिफ्ट हो गई. हालाँकि कंपनी ने मुझे वहाँ ज्वाइन करने का ऑफर दिया था. लेकिन मेरे परिवार वाले नहीं चाहते थे कि मैं शहर छोड़ के जाऊँ. इसलिए मैंने मुंबई में रहकर ही ब्लॉगिंग करने का फैसला किया.

मेरा ब्लॉगर कैरियर

जब मैंने अपनी स्नातकोत्तर की पढाई पूरी की तब Blogging के बारे में मुझे YouTube के माध्यम से पता चला. इससे मुझे जानकारी मिली कि हम किस प्रकार अपने विचारो को दुनिया के कई लोगो तक पहुँचा सकते है. फिर मैंने Blogging के बारे में और जानकारी हासिल की.

लेखन का शौक मुझे बचपन से ही रहा है. निबंध लेखन प्रतियोगिता हो या लघुकथा प्रतियोगिता मुझे हमेशा प्रथम पुरस्कार मिलता था. मैं अपनी डायरी में कविताएँ और कहानियाँ भी लिखा करती थी और जब भी मुझे मौका मिलता था उसे Social Media पर अपने दोस्तों के साथ Share किया करती थी.

2019 में मैंने अपनी कंपनी को Resign दे दिया था उसके बाद मैंने ब्लॉग्गिंग करने का फैसला लिया. 2019 से मैंने अपना ब्लॉग्गिं कैरियर शुरू किया तभी से मैं Full Time Blogging कर रही हूँ.

आज भी मैं और मेरी टीम मिलकर अपने लेखो के माध्यम से दुनिया के कई लोगो तक जानकारी पहुँचाते है. और हमारे लेख भारत के कई लोगो द्वारा बहुत पसंद किये जा रहे है.

हमारी टीम का संक्षिप्त परिचय

हमारी टीम छोटी जरूर है लेकिन बहुत सहायक है। हमारी टीम में 2 लेखक और 2 शोधकर्ता है। हमारी शोध टीम द्वारा प्रत्येक विषय पर बहुत गहराई से शोध किया जाता है और उसे लेखकों को सौंप दिया जाता है। हमारे लेखक शोध के माध्यम से इकठ्ठा की गई जानकारी को सरल शब्दों में आपके सामने विस्तार से प्रस्तुत करते हैं।

मुझे अपनी पूरी टीम पर बहुत गर्व है, वे अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं और अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाते हैं। मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे एक ऐसी टीम मिली है जो मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है और हमेशा मेरा समर्थन करती है।